एनकाउंटर में मारे गए 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवा राजू को दी श्रद्धांजलि; चेतना नाट्य मंडली ने वीडियो जारी कर दिखाया संगठन का विस्तार
बस्तर समेत कई इलाकों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई और दबाव के बावजूद नक्सलियों ने इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली (CNM) को नाच-गान कर संगठन का प्रचार करते हुए देखा गया। साथ ही अबूझमाड़ एनकाउंटर में मारे गए बसवा राजू का स्मारक भी बनाए जाने की पुष्टि हुई है।
बस्तर। सुरक्षाबलों के लगातार दबाव और ऑपरेशनों के बावजूद नक्सलियों ने इस साल भी शहीदी सप्ताह का आयोजन किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नक्सल संगठन की सांस्कृतिक इकाई चेतना नाट्य मंडली (CNM) पारंपरिक नृत्य और गीतों के जरिए नक्सल विचारधारा का प्रचार कर रही है।
करीब 4 मिनट के इस वीडियो में CNM के सदस्य हरे रंग के कपड़ों में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। ये गीत स्थानीय बोली में हैं और इनमें ‘क्रांति’ और ‘संगठन से जुड़ने’ का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों ने अपने मारे गए नेताओं की याद में स्मारक बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विशेष रूप से इस वीडियो में अबूझमाड़ एनकाउंटर में मारे गए नक्सल महासचिव बसवा राजू, जिस पर सरकार ने 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था, उसका स्मारक भी दिखाया गया है। बसवा के अलावा अन्य शीर्ष नक्सली लीडरों के भी स्मारक वहां बनाए गए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में दावा किया था कि 2026 तक देश से नक्सलवाद का समूल नाश कर दिया जाएगा। बस्तर सहित अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स के ऑपरेशन्स लगातार जारी हैं, जिनमें मुठभेड़, गिरफ्तारियां और आत्मसमर्पण शामिल हैं।
फिर भी यह वीडियो इस बात का संकेत है कि नक्सली अब भी दूरस्थ और दुर्गम इलाकों में अपनी गतिविधियाँ चला रहे हैं और स्थानीय जनता को प्रभावित करने के लिए सांस्कृतिक माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं।