सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा, हिंदू संगठनों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, 3 लोग हिरासत में
रविवार सुबह रायपुर में धर्मांतरण को लेकर तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में एक मकान का घेराव कर मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन मामला थाने पहुंचते ही हिंसक हो गया।
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार सुबह धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल मच गया। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

हालांकि मामला यहीं शांत नहीं हुआ। हिरासत में लिए गए लोगों को थाने लाने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित युवकों को भीड़ से छुड़ाया और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रार्थना सभा में इष्ट देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने तीन थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी, ताकि स्थिति बेकाबू न हो।