
मेरठ मावरिक्स की ओर से उतरेंगे मैदान में, पहले मुकाबले में होगा कानपुर सुपरस्टार्स से आमना-सामना
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने को तैयार हैं। 17 अगस्त से शुरू हो रही यूपी टी20 लीग में वह मेरठ मावरिक्स के लिए खेलेंगे। पहले ही मुकाबले में उनकी टीम का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से होगा, जिसमें रिंकू के बल्ले से लंबे समय बाद चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
नई दिल्ली (ए)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है—रिंकू सिंह 17 अगस्त से शुरू होने वाली यूपी टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे। वह मेरठ मावरिक्स टीम का हिस्सा होंगे, जो टूर्नामेंट के पहले मैच में कानपुर सुपरस्टार्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दर्शकों की नजरें खासतौर पर रिंकू सिंह पर टिकी होंगी।
यूपी टी20 लीग के तीसरे संस्करण में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी—मेरठ मावरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स। टूर्नामेंट का फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा। कुल 34 मैचों के इस आयोजन में लीग स्टेज के बाद टॉप-4 टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी। सभी मैच लखनऊ में होंगे, जिनमें डबल हेडर मुकाबले दोपहर 3 बजे और शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
रिंकू सिंह के साथ ही टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी इस लीग में खेलेंगे, जो हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं। जुरेल गोरखपुर लायंस के लिए उतरेंगे। पिछले सीजन में रिंकू ने मेरठ मावरिक्स की कप्तानी की थी और टीम को 8 में से 7 मुकाबलों में जीत दिलाई थी।
लीग से पहले रिंकू को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय पथिक सिंह स्टेडियम में अभ्यास करते देखा गया, जहां उनकी मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज ने सरप्राइज मुलाकात कर उन्हें चौंका दिया। हाल ही में योगी सरकार ने रिंकू को अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पद पर भी नियुक्त किया है।