
रायपुर से दोस्तों के साथ दुर्ग घूमने आया था 15 वर्षीय गिरीश, नहाते समय तेज बहाव में बहा; 20 दिन में तीसरी मौत
दुर्ग जिले की खारुन नदी एक बार फिर मौत का सबब बन गई। बुधवार दोपहर रायपुर से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 15 वर्षीय किशोर की नहाते समय तेज बहाव में बहकर मौत हो गई। यह हादसा अमलेश्वर थाना क्षेत्र के घुघवा जमराव एनीकेट के पास हुआ, जहां 20 दिन पहले भी दो युवकों ने अपनी जान गंवाई थी।
अमलेश्वर थाना क्षेत्र में बुधवार को खारुन नदी के घुघवा जमराव एनीकेट पर पिकनिक मनाने पहुंचे चार दोस्तों में से एक की नहाते समय डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रायपुर के सत्यम विहार कॉलोनी निवासी गिरीश शरणागत (15) के रूप में हुई।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, गिरीश अपने दोस्तों राहुल राव, आयुष भगत और हिमेश देवांगन के साथ दोपहर करीब 3 बजे नदी किनारे पहुंचा था। नहाने के दौरान अचानक गिरीश और उसका एक दोस्त तेज बहाव में बह गए। साथी युवकों ने तुरंत बचाने की कोशिश की और एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन गिरीश गहरे भंवर में फंस गया।
सूचना मिलते ही अमलेश्वर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद गिरीश का शव बरामद किया गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पाटन मॉर्चुरी भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एनीकेट बरसात में अत्यंत खतरनाक हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद लोग पिकनिक और नहाने के लिए यहां पहुंचते हैं। महज 20 दिन पहले इसी स्थान पर दो युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है, फिर भी चेतावनी और सुरक्षा के इंतज़ाम नाकाफी हैं।