
रायपुर-बिलासपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें, कई जिलों में घरों तक घुसा पानी; 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया सिस्टम
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। दुर्ग में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं, वहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का असर लगातार तेज हो रहा है। रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर समेत कई जिलों में शनिवार रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। दुर्ग में मूसलाधार बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। शंकर नगर सहित बस्तियां जलमग्न हो गईं। घरों में पानी घुस जाने से घरेलू सामान खराब हो गया और लोग पूरी रात बाल्टी व मोटर पंप से पानी निकालने में जुटे रहे।
मौसम विभाग ने रविवार को बस्तर संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। पिछले 24 घंटे में सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के आंकड़े बताते हैं कि छोटेडोंगर में 110 मिमी, पोंडी बचरा में 80 मिमी, बारसूर और सुकमा में 70 मिमी, जबकि रायपुर, जांजगीर और कोंडागांव में 40 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम व पश्चिम-मध्य हिस्से में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होगा। इसके चलते छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में बारिश और तेज होने की संभावना है।