
द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-2 से दिल्ली-हरियाणा की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत; एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बना 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली का तीसरा रिंग रोड कहे जाने वाला UER-2 उद्घाटन के बाद दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं।
नई दिल्ली (ए)। दिल्ली-एनसीआर को जाम से राहत और बेहतर कनेक्टिविटी देने वाले दो अहम प्रोजेक्ट आज से जनता को समर्पित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को रोहिणी सेक्टर 37 स्थित कार्यक्रम स्थल से इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर काम कर चुके मजदूरों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को सुना। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ दोनों प्रोजेक्टों का जायजा भी लिया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे।
द्वारका एक्सप्रेसवे को देश का पहला 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है। यह करीब ₹9 हजार करोड़ की लागत से तैयार हुआ है और गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक यात्रा का समय घटाकर महज 20 मिनट कर देगा। इससे हरियाणा के 8 जिलों को सीधा फायदा मिलेगा।
वहीं, करीब ₹7,716 करोड़ की लागत से बना UER-2 दिल्ली का तीसरा रिंग रोड है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी देगा और 17 किलोमीटर का विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ेगा। इन दोनों परियोजनाओं का कुल मूल्यांकन ₹11 हजार करोड़ से अधिक है और इनके शुरू होने से दिल्ली-हरियाणा के लाखों लोगों को यातायात में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।