
रामायण पाठ का यह 5वां वर्ष, प्रतिदिन 2 से 3 हजार श्रद्धालु ले रहे हिस्सा; 19 अगस्त को सुंदरकांड और सामूहिक प्रसादी से होगा समापन
महेश नगर दुर्ग स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में इस वर्ष धार्मिक उत्सव का विशेष रंग देखने को मिला। शनिवार को मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ 20वां जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इसी अवसर पर चल रहे नवधा रामायण पाठ ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया, जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं।
दुर्ग। महेश नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में इस वर्ष धार्मिक आयोजनों की विशेष श्रृंखला देखने को मिल रही है। शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मंदिर का 20वां जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और चारों ओर भक्ति-संगीत और जयकारों की गूंज रही।
इस अवसर पर समिति द्वारा आयोजित नवधा पारायण रामायण पाठ भी जारी है, जो लगातार पांचवें साल संपन्न हो रहा है। रामायण पाठ में प्रतिदिन 2 से 3 हजार श्रद्धालु एकत्र होकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। यह आयोजन 11 से 19 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6:30 बजे तक चल रहा है।
साथ ही 11 से 18 अगस्त तक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसकी पूर्णाहुति 18 अगस्त को होगी। अंतिम दिन 19 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सुंदरकांड पाठ और सामूहिक प्रसादी का आयोजन होगा। समिति ने बताया कि इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।
कार्यक्रम की सफलता में समाज के कई लोगों का योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में चतुर्भुज राठी, रामदेव टावरी सहित अन्य का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका और सहयोग से यह धार्मिक उत्सव और भी भव्य स्वरूप में संपन्न हो रहा है।
मंदिर समिति ने कहा कि जन्माष्टमी उत्सव और रामायण पाठ, दोनों ही आयोजन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा देने वाले हैं और आने वाले वर्षों तक इसी तरह आयोजित होते रहेंगे।