ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी, S&P की रेटिंग अपग्रेड और GST सुधार की उम्मीदों से निवेशकों का विश्वास मजबूत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की। सोमवार को सेंसेक्स 1100 अंक चढ़कर 81,700 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 380 अंक उछलकर 24,950 पर कारोबार कर रहा है। तेजी का यह दौर मुख्य रूप से ऑटो, रियल्टी और वित्तीय शेयरों में आई भारी खरीदारी से देखने को मिला।
मुंबई (ए)। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को निवेशकों को बड़ी राहत दी। हफ्ते की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स 1100 अंक (1.4%) चढ़कर 81,700 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 380 अंक (1.5%) बढ़कर 24,950 तक पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी दर्ज की गई। मारुति सुजुकी 7.5% और बजाज फाइनेंस 6% उछले। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी 5% तक तेजी रही। निफ्टी में 50 में से 45 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एनएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स बढ़त में हैं। ऑटो सेक्टर में 4.5%, रियल्टी में 2.3% और फाइनेंशियल सर्विसेज में 2% से ज्यादा तेजी आई।
तेजी के तीन बड़े कारण
GST सुधार की उम्मीद: सरकार जल्द ही GST 2.0 ला सकती है। इसमें मौजूदा चार टैक्स स्लैब घटाकर दो (5% और 18%) किए जाने की संभावना है। इससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम होगा और कीमतों में 10% तक की कमी आ सकती है।
S&P की रेटिंग अपग्रेड: ग्लोबल एजेंसी S&P ने भारत की लॉन्ग-टर्म क्रेडिट रेटिंग BBB- से बढ़ाकर BBB कर दी है और आउटलुक स्टेबल रखा है। इससे विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
अंतरराष्ट्रीय सकारात्मक संकेत: अमेरिका-रूस के बीच हालिया बातचीत के बाद भारत पर अतिरिक्त टैरिफ से छूट मिलने की संभावना बनी है। इसका असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.87% ऊपर जबकि कोरिया का कोस्पी 1.23% नीचे रहा। चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में बढ़त दर्ज की गई।
निवेशकों की खरीदारी से बना रुझान
14 अगस्त को विदेशी निवेशकों ने 1,926 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,895 करोड़ रुपए की खरीदारी की। अगस्त महीने में अब तक एफआईआई ने 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की है, लेकिन डीआईआई की मजबूत खरीदारी से बाजार संभल रहा है।