
नागपुर-गोंदिया के बीच महिला का ज्वेलरी बैग गायब, दुर्ग पहुंचने से पहले खुला राज
रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही समता एक्सप्रेस में रविवार को बड़ा चोरी कांड हुआ। नागपुर और गोंदिया के बीच अज्ञात चोर महिला यात्री का ज्वेलरी से भरा लेडीज बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 9 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने रखे थे। महिला को चोरी का पता तब चला जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंचने वाली थी। मामले की शिकायत रायपुर जीआरपी में दर्ज की गई है और जांच अब गोंदिया जीआरपी को सौंपी गई है।