
भौगोलिक और सामाजिक संतुलन का ध्यान, पुराने मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित रहेगी
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की टीम का विस्तार लगभग तय माना जा रहा है। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। तीनों पहली बार कैबिनेट में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां छत्तीसगढ़ मंडपम में शुरू हो गई हैं।
रायपुर। साय मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरों की एंट्री होने जा रही है। दुर्ग के गजेंद्र यादव, अंबिकापुर के राजेश अग्रवाल और आरंग के गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मंगलवार दोपहर 11 बजे के आसपास आयोजित होने की संभावना है। स्टेट गैरेज में नए मंत्रियों के वाहनों की तैयारी भी शुरू हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी इस विस्तार में सामाजिक और भौगोलिक संतुलन साधने की कोशिश कर रही है। अनुमान है कि नए मंत्रियों में एक सामान्य वर्ग से, एक अनुसूचित जनजाति वर्ग से और एक पिछड़ा वर्ग से लिया जाएगा। इसी तरह बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास होगा।
बीजेपी संगठन के अनुसार, नए चेहरों की एंट्री के बावजूद मौजूदा मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित रहेगी। किसी के विभाग या पद में बदलाव नहीं होगा। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर फेरबदल हो सकता है, लेकिन अब संकेत साफ हैं कि उनकी स्थिति फिलहाल सुरक्षित है।
इधर, कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया कि पार्टी के तीन वरिष्ठ विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार टलता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि नए मंत्री बनते ही सरकार की “उलटी गिनती” शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे। उससे पहले कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी चल रही है। सीएम ने इस पर संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए कहा था—“इंतजार कीजिए, हो सकता है।”