अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे वसूली, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
भिलाई। दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। मामला 13 जून 2025 का है, जब शांति नगर निवासी 30 वर्षीय हरविंदर सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी।
जांच में खुलासा हुआ कि पंजाब से आरोपी लगातार उसे फोन कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे थे। मृतक के भाई अमर सिंह ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच में पाया कि हरविंदर को 12 जून को रकम देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रही। प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने साइबर ट्रैकिंग से आरोपी की लोकेशन पंजाब के फाजिल्का जिले में ट्रेस की। वहां से काठगढ़ निवासी परमजीत सिंह (25) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार इस केस में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।