
15 घंटे की लगातार बारिश से सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है। सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है और नदी-नाले उफान पर हैं। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत 13 जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
रायगढ़। रायगढ़ में पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। कोंडकेल तिराहे वाली सड़क पर कमर तक पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। मिलुपारा जाने वाली रोड पर भी जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बरसात से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन दिन सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
गुरुवार को जारी अलर्ट के मुताबिक कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर और मुंगेली जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। गुरुवार को सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान वहीं 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।