नंदनी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर दो वारदातों का खुलासा, सीसीटीवी और ई-साक्ष्य से मिली बड़ी सफलता
दुर्ग पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों में चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए निगरानी बदमाश सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब चार लाख रुपये के चांदी के जेवर, दो मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए।
भिलाई। नंदनी थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और थाना नंदनी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने निगरानी बदमाश बादल सोनी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब तीन किलो चांदी के जेवरात, दो मोटरसाइकिल और चोरी में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया है। जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार 10-11 अगस्त और 16-17 अगस्त की दरम्यानी रात ग्राम मेढेसरा और ग्राम कोड़िया स्थित ज्वेलरी दुकानों के शटर तोड़कर चांदी के जेवर चोरी किए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पतासाजी के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक की मदद से सुराग जुटाए।
छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी बादल सोनी, जो पहले से निगरानी बदमाश है, अपने साथियों सूरज कोसरे, नितिन झाडे और धनेश्वर साहू के साथ वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले दुकानों की रेकी करते, फिर सीसीटीवी कैमरे डिस्कनेक्ट कर शटर उखाड़कर जेवरात चोरी कर लेते। सभी आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई में ई-साक्ष्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपियों के खिलाफ पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी :
- बादल सोनी (32 वर्ष), केम्प-1, थाना छावनी
- सूरज कोसरे (22 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव
- नितिन झाडे (22 वर्ष), तेलीटोला, जिला राजनांदगांव
- धनेश्वर साहू (28 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव