
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लागू होने के बाद लिया गया फैसला; एशिया कप से पहले टीम इंडिया को नया लीड स्पॉन्सर तलाशना होगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ड्रीम-11 की साझेदारी खत्म हो गई है। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद ड्रीम-11 ने तीन साल की 358 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील से हटने का फैसला लिया। अब BCCI ने साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी से वह करार नहीं करेगा।
खेल (डेस्क)। टीम इंडिया के जर्सी पर दिखने वाला ड्रीम-11 का लोगो अब नज़र नहीं आएगा। ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर रोक लगाने वाले ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के पास होने के बाद ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपनी स्पॉन्सरशिप डील तोड़ दी है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार (25 अगस्त) को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब बोर्ड भविष्य में किसी भी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से साझेदारी नहीं करेगा। उन्होंने साफ कहा— “बिल पास हो गया है, इसलिए ड्रीम-11 और BCCI अब साथ नहीं रहेंगे।”
ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपये का करार किया था और भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉन्सर बना था। लेकिन अब एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को नया प्रायोजक ढूंढना होगा।