
महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी; वेटिंग लिस्ट 300 तक पहुंची, रेलवे ने त्योहार सीजन में दी राहत
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने राहत का ऐलान किया है। नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान बिलासपुर जोन से शालीमार और इतवारी के बीच विशेष ट्रेनें चलेंगी। वहीं, ट्रैक निर्माण कार्य के कारण 23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
रायपुर। नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। बिलासपुर जोन से 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर होकर शालीमार पहुंचेगी। इसके लिए दोनों ओर से कुल पांच फेरे लगाए जाएंगे।
इस फैसले से खासतौर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी स्थिति यह है कि नवरात्रि के लिए टिकट बुकिंग शुरू होते ही ट्रेनों में वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच गई है। ओडिशा और महाराष्ट्र रूट पर कंफर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 बोगी भी शामिल रहेगी।
उधर, रेलवे ने बताया कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन पर चौथी लाइन और विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसके कारण 23 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में 24 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा, जबकि 2 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। 3 ट्रेनों को आधे रास्ते से ही लौटाना पड़ेगा।
रेलवे का दावा है कि चौथी लाइन परियोजना पूरी होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी होगी। लेकिन फिलहाल यात्रियों को कैंसिलेशन और भीड़ का सामना करना पड़ेगा।