
मौसम विभाग ने गरज-चमक, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी; बलरामपुर व बालोद में सामान्य से अधिक बारिश, महासमुंद-बेमेतरा में कमी
छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर, नारायणपुर और दुर्ग जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। लो-प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश में हल्की से भारी बारिश के हालात बने हुए हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 30 जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी और आंधी चल सकती है। वहीं दुर्ग, बस्तर और नारायणपुर जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा।
बीते 24 घंटे में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज हुआ।
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो बलरामपुर जिले में अब तक 1235.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 71% अधिक है। बालोद में 882 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 17% ज्यादा है। वहीं जांजगीर में 24% अधिक और बेमेतरा (-48%) व महासमुंद (-20%) में काफी कम बारिश हुई है। सरगुजा जिले में भी 27% की कमी दर्ज की गई है। पिछले तीन दिनों से बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में लगातार बारिश से कन्हर नदी उफान पर है। नदी में बने एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। इसका असर आसपास के वार्डों तक पहुंच रहा है, जहां आवाजाही प्रभावित हो रही है और कई घरों में पानी घुस गया है।
दुर्ग जिले में रविवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही और तापमान औसतन 22.6 डिग्री के आसपास रहा। हवाओं की रफ्तार भी 18 से 25 किमी प्रति घंटे के बीच रही।
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत में बना लो-प्रेशर एरिया अब कमजोर हो गया है, लेकिन उससे जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इसके असर से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।