
239 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण, एसएसपी विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का सोमवार को बड़े पैमाने पर नष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई में 16 क्विंटल गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, टेबलेट, कैप्सूल, सीरप और इंजेक्शन सहित बड़ी मात्रा में नशे का सामान नष्ट किया गया।
दुर्ग। नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए जिला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई क्षेत्र में यह नष्टीकरण कार्यवाही की गई।
नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश पर गठित ड्रग्स डिस्पोजल समिति की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर और सहायक आबकारी आयुक्त सी.आर. साहू भी शामिल रहे।
भारी मात्रा में नशे का सामान नष्ट
अधिकारियों के मुताबिक, कुल 239 प्रकरणों से जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इसमें 1620 किलोग्राम गांजा, 8 किलोग्राम गांजे के पौधे, 277.29 ग्राम हेरोइन, 214.39 ग्राम ब्राउन शुगर, 1,94,856 नशीली टेबलेट और 76,258 कैप्सूल शामिल थे। इन सभी का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर में किया गया। इसके अलावा, 1212 नग सीरप और 1400 इंजेक्शन को थाना नेवई क्षेत्र में नष्ट किया गया।
पुलिस की सख्ती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन रोकने के लिए जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करना इस दिशा में एक बड़ी पहल है।