रायपुर में आदेश सोनी का सनसनीखेज विरोध, ‘गौ माता की जय’ के नारों से गूंजी सड़क; बरेला में आरोपी कारोबारी गिरफ्तार
रायपुर/मुंगेली, 01 सितंबर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गौ रक्षा से जुड़े युवक आदेश सोनी ने चापड़ से अपनी उंगली काट ली। उन्होंने नारा लगाते हुए कहा—“गौ माता को इंसाफ नहीं मिल रहा, हमें बलिदान देना पड़ेगा।” घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खून से लथपथ होने के बावजूद आदेश ने कैमरे के सामने उंगली दिखाकर सरकार से ‘गौ माता को राज्य माता घोषित करने’ की मांग की।
गणेशोत्सव के बीच हुई इस घटना से लोग सहम गए। मौके पर भीड़ जुट गई और प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस-स्वास्थ्य अमले ने घायल आदेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इधर, सोमवार सुबह मुंगेली जिले के बरेला नगर में एक कारोबारी की कार से गाय का बछड़ा कुचल गया। आरोप है कि टक्कर के बाद चालक ने कार रोकने की बजाय उसे रिवर्स कर बछड़े को दोबारा रौंद दिया। पूरा मामला CCTV में कैद हो गया। ग्रामीणों के आक्रोश के बीच पुलिस ने आरोपी कारोबारी नवीन कालड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।