
दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर घंटों चली मुठभेड़, DRG ने नक्सलियों को घेरा; फायरिंग अब भी जारी
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती खबरों के मुताबिक इस एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर DRG की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर थी, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गए।
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इलाके में अभी भी रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा और नारायणपुर की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और कई नक्सलियों को ढेर कर दिया। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में बस्तर इलाके में लगातार बड़े नक्सली ऑपरेशन हो रहे हैं। 21 मई को हुई एक मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मारा गया था, जिनमें करोड़ों के इनामी भी शामिल थे। इससे पहले कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे। अगस्त और दिसंबर 2024 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी। साथ ही यह घोषणा भी की थी कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा।