
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का असर अब धीरे-धीरे कम होने वाला है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले दो दिनों में प्रदेशभर में वर्षा के वितरण और उसकी तीव्रता में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. वहीं, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान रायपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार करतला में सर्वाधिक 3 सेमी, दंतेवाड़ा, बास्तानार, बेलरगांव, मैनपुर और भनपुरी में 2-2 सेमी, जबकि तखतपुर, बीजापुर और दुर्गकोंदल में 1-1 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
मानसून की द्रोणिका वर्तमान में जैसलमेर से गुजरते हुए दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, पेंड्रा रोड, संबलपुर और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. दक्षिण राजस्थान से लेकर उत्तर-पूर्व झारखंड तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है.
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. दो दिन बाद प्रदेश में कई स्थानों पर फिर से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
रायपुर का मौसम
7 सितंबर को रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघाच्छन्न रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
मानसून की द्रोणिका वर्तमान में जैसलमेर से गुजरते हुए दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, पेंड्रा रोड, संबलपुर और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. दक्षिण राजस्थान से लेकर उत्तर-पूर्व झारखंड तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है.
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. दो दिन बाद प्रदेश में कई स्थानों पर फिर से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
रायपुर का मौसम
7 सितंबर को रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघाच्छन्न रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.