
नशे में धुत आरोपी ने साथी के सिर पर सिलेंडर से किए कई वार, पुलिस ने एक घंटे में किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। कचहरी वार्ड स्थित एक चाइनीज दुकान में खाना खाने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब युवक ने अपने साथी के सिर पर गैस सिलेंडर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही देर में दबोच लिया।
दुर्ग। दुर्ग के कचहरी वार्ड इलाके में जय हनुमान मुंबई वेज चाइनीज दुकान पर शनिवार देर रात हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सागर और शंभू उड़िया के बीच खाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामूली विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि भूपेंद्र ने दुकान में रखा गैस सिलेंडर उठाकर शंभू के सिर पर 3–4 बार वार कर दिया। गंभीर चोटों की वजह से शंभू की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और आए दिन विवाद करता रहता था। वारदात के बाद घटनास्थल पर खून फैल गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और अलग-अलग दल बनाकर आरोपी भूपेंद्र को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के दिन आरोपी नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था, जिससे विवाद और बढ़ गया और उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।