
उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ चुनाव, समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित, नई टीम ने समाजहित में कार्य का लिया संकल्प
अग्रवाल यूथ क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी 2025–26 का गठन उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ। इसमें आशीष अग्रवाल को अध्यक्ष और मनीष अग्रवाल को सचिव चुना गया। कार्यक्रम में नगर निगम दुर्ग के कमिश्नर सुमित अग्रवाल परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
भिलाई। भिलाई में अग्रवाल यूथ क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि वे युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से क्लब को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति खुर्सीपार के रतन अग्रवाल, वैशाली नगर के सतीश अग्रवाल और हाउसिंग बोर्ड से दिनेश लोहिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने नई कमिटी को शुभकामनाएँ दीं और समाज उत्थान में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
पूर्व अध्यक्ष अतुल अग्रवाल के कार्यों की भी सराहना की गई। कहा गया कि उनके नेतृत्व में क्लब ने अनेक सराहनीय गतिविधियाँ कीं और उन्हीं की प्रेरणा से नई कार्यकारिणी और बड़े कार्य करने के लिए तैयार है।
कार्यकारिणी – सह-संस्थापक- बिंदिया दिलीप अग्रवाल, ललिता अमित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष- संगीता अतुल गर्ग, अध्यक्ष- ममता आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष- प्रीति पराग गोयल, सचिव- आकांक्षा मनीष अग्रवाल, संयुक्त सचिव- प्रीति सर्वेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- एकता संदीप अग्रवाल समारोह संचालक- स्तुति निखिल अग्रवाल, निदेशकगण -सदस्यता निदेशक- कंचन सुनील जैन, प्रियांका अंकित बंसल, मीडिया निदेशक- जागृति हरीश अग्रवाल, बिन्नी मयंक सिंघल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक निदेशक- हर्षिता सूरज अग्रवाल, प्रियांका प्रतीक गर्ग, सामुदायिक सेवा निदेशक- श्वेता नितिन अग्रवाल, मीनू नवीन अग्रवाल, स्वागत अधिकारी (ग्रीटर्स), पूजा विक्रांत अग्रवाल, अंशु पलाश सिंघानिया नई कार्यकारिणी ने समाजहित में नई पहल करने और क्लब को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया। समारोह उत्साह, उमंग और एकजुटता का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ।