
कुम्हारी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई, नगद 95 हजार भी बरामद
दुर्ग। जिले में नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही पुलिस को रविवार देर रात बड़ी सफलता मिली। कुम्हारी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को रोका, जिसमें 13 बोरियों में छिपाकर रखा गया 3 क्विंटल 88 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं, कंटेनर और उसमें लदा अन्य सामान मिलाकर कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।
कंटेनर चालक उमेश यादव (46), निवासी मधुबनी, बिहार को मौके पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह खेप कोलकाता से नागपुर ले जा रहा था और पूर्व में भी एक खेप वहां छोड़ चुका है। उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम नागपुर पहुंची और वहां से दो और आरोपियों मुस्ताक अहमद (34) और फयाज अंसारी (24) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कुम्हारी में अपराध दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने अभियान लगातार जारी रहेगा।