
तेज हवाओं संग बारिश से उमस टूटी, अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री और न्यूनतम 24-25 डिग्री रहने का अनुमान
दुर्ग-भिलाई में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने का भी अंदेशा है, जिस पर विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
दुर्ग-भिलाई। बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और हल्की बारिश के साथ उमस भरा माहौल बना रहा, लेकिन शाम होते-होते दुर्ग-भिलाई और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार और शुक्रवार को कई जगह तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट भी प्रभावी रखा है और नागरिकों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। किसानों से भी अपील की गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित रखें और खुले मैदानों में काम करने से बचें।
पिछले दो दिनों से दुर्ग-भिलाई में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। दिन में उमस और गर्मी के बाद शाम को तेज हवाओं संग झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यही क्रम जारी रह सकता