
रायपुर-बिलासपुर में होगी ‘नमो युवा दौड़’, 10 हजार युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य; सीएम और मंत्री भी रहेंगे मौजूद
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने 21 सितंबर को रायपुर और बिलासपुर में ‘नमो युवा दौड़’ आयोजित करने का ऐलान किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने बताया कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, स्वास्थ्य और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ से जोड़ना है। रायपुर में यह दौड़ मरीन ड्राइव तालाब से जयस्तंभ चौक तक निकाली जाएगी। बिलासपुर में भी इसी तरह का आयोजन होगा। अनुमान है कि 10 हजार से अधिक युवा इसमें हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के लिए बुधवार को पोस्टर और टी-शर्ट लॉन्च किए गए। टिकरिहा ने कहा—“यह आयोजन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं के जोश और देश की ऊर्जा का प्रतीक होगा।” भाजयुमो ने सभी छात्र-छात्राओं और युवा संगठनों से बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।