इंस्टाग्राम पेज से हो रहा था इवेंट का प्रचार-प्रसार, फार्म हाउस मालिक और आयोजक भी दबोचे गए
राजधानी रायपुर में प्रस्तावित स्ट्रेन्जर हाउस/पूल पार्टी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तेलीबांधा थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस मालिक, इवेंट आयोजक और प्रमोटरों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि 21 सितंबर को भाठागांव स्थित एस.एस. फार्म हाउस में ‘स्ट्रेन्जर हाउस/पूल पार्टी’ का आयोजन किया जाना है। इवेंट का प्रचार सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। इसके लिए ‘अपरिचत क्लब’ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था, जिसके जरिए युवाओं को पार्टी में शामिल होने के लिए आकर्षित किया जा रहा था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजन में शामिल लोगों को चिन्हित किया और दबिश देकर आयोजक, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले और प्रमोशन करने वाले कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 पंजीबद्ध कर धारा 4 (स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम), धारा 67 (आईटी एक्ट) और धारा 79 (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी में अवैध आयोजनों और अश्लील गतिविधियों पर नकेल कसने का सख्त संदेश दिया गया है।