Oplus_131072
- सूर्या मॉल और सुपेला चौक में फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों को दिया जाता था दुगुना रकम का लालच
- स्नेहांशु नामदेव मास्टरमाइंड, पत्नी डाली नामदेव और 3 अन्य गिरफ्तार
- ठगी से खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी वाहन, जेवरात और बैंक दस्तावेज जब्त
शेयर बाजार में निवेश कर रकम दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मास्टरमाइंड स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग एक करोड़ की संपत्ति, गाड़ियां, जेवरात और बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं। अब तक करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।
भिलाई। स्मृति नगर चौकी थाना सुपेला पुलिस ने शनिवार को एक बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का खुलासा किया है। शेयर बाजार में निवेश कर रकम को एक वर्ष में दुगुना करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने “निशा बिजनेस कंसल्टेंट प्रा. लि.” (सूर्या मॉल, जुनवानी) और “यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन” (सुपेला चौक) नाम से फर्जी कंपनियां खोल रखी थीं। इन कंपनियों के जरिए निवेशकों को हर माह 20 से 40 प्रतिशत मुनाफे का झांसा दिया जाता था। निवेशकों को विश्वास में लेने के लिए फर्जी दस्तावेज, मिरर इमेज पासवर्ड और निवेश संबंधी नकली रिपोर्ट तैयार कर व्हाट्सऐप के जरिए भेजे जाते थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शेयर बाजार में कोई निवेश नहीं करते थे, बल्कि निवेशकों के पैसों को आपस में रोलिंग कर कुछ महीनों तक रिटर्न दिखाते और फिर रकम हड़प लेते।


प्रकरण में मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव (37) निवासी कुम्हारी, उसकी पत्नी डाली नामदेव (35), निशा मानिकपुरी (26) निवासी विजय नगर दुर्ग, धातरी कोसरे (24) निवासी भिलाई और शुभम गुप्ता (25) निवासी कोहका को गिरफ्तार किया गया है।
गिरोह के कब्जे से पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदी गई हार्ले डेविडसन बाइक, टाटा कर्व कार, अन्य वाहन, सोने-चांदी के जेवरात, लग्जरी मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, बैंक दस्तावेज और नकदी समेत करीब एक करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
शिकायतकर्ता करण शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि उससे और उसके साथियों से लगभग 66 लाख 47 हजार रुपये की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।