रविवार सुबह एक साथ दो जिलों में दबिश; रायपुर में शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर रेड, अकलतरा में कोयला व्यापारी जय चंद कोसल के ठिकाने पर छापा
छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटालों से जुड़ी जांच ने रविवार को फिर रफ़्तार पकड़ ली। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीमों ने रायपुर और जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान अफसरों ने कारोबारियों के घर और दफ्तरों से दस्तावेज खंगाले।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब और कोयला घोटालों की जांच तेज़ हो गई है। रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रायपुर और अकलतरा में एक साथ कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में EOW की टीम शिव विहार कॉलोनी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पहुंची। टीम ने यहां और उसके एक अन्य ठिकाने पर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में 12 सदस्यीय टीम ने कोयला व्यापारी जय चंद कोसल के घर छापा मारा। उनका मकान अंबेडकर चौक में स्थित है। सूत्रों का कहना है कि जय चंद के पिता खनिज विभाग में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों जगहों पर छापेमारी कई घंटे तक जारी रही। अफसरों ने दस्तावेज, लेन-देन के कागजात और अन्य अहम रिकॉर्ड खंगाले। माना जा रहा है कि इन छापों से शराब और कोयला घोटाले की जांच में कई नए सुराग मिल सकते हैं।