रायपुर में उमस और हल्की बारिश, गरियाबंद में तूफानी हवाओं से मचा हड़कंप; चार दिन बाद तेज़ बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में मानसून की हलचल तेज़ हो गई है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में अंधड़, बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच, कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई। वहीं, गरियाबंद में तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में शनिवार को उमस भरी गर्मी के बीच हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक बादल गरजने और बिजली चमकने जैसी स्थिति बनी रहेगी, जबकि तेज बारिश होने की संभावना चार दिन बाद जताई गई है।
शनिवार को गरियाबंद जिले में तेज आंधी-तूफान ने अफरा-तफरी मचा दी। दोपहर 2 से 4 बजे के बीच रुक-रुक कर मूसलधार बारिश हुई, वहीं शाम को आए अंधड़ से लोग परेशान हो गए। यहां तक कि पुलिस जवान भी तेज हवाओं से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
इस बीच, कबीरधाम जिले के बासिनझोरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। लोहारा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसा शनिवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौसम विभाग ने रविवार को महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में अंधड़, गरज-चमक और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।