टीटीपी के ठिकानों पर कार्रवाई में हथियार बरामद, मस्तुंग में जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, महिलाएं-बच्चे घायल
पाकिस्तान में आतंकी हिंसा और सैन्य कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 13 आतंकियों को मार गिराया। वहीं, बलूचिस्तान के मस्तुंग इलाके में बम धमाके से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग घायल हुए।
इस्लामाबाद (ए)। पाकिस्तान में आतंकवाद और सेना की जवाबी कार्रवाई ने हालात और तनावपूर्ण बना दिए हैं। बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के दरबन इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के मुताबिक, इंटेलिजेंस इनपुट पर चलाए गए इस ऑपरेशन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 13 आतंकी मारे गए।
सैन्य अधिकारियों ने दावा किया कि मारे गए आतंकी दिसंबर 2023 में दरबन में हुए आत्मघाती हमले, सरकारी अफसरों के अपहरण और आम नागरिकों पर हमलों में शामिल थे। ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी जब्त किया गया। फिलहाल इलाके में सैनिटाइजेशन अभियान जारी है ताकि बाकी छिपे आतंकियों का भी सफाया किया जा सके।
गौरतलब है कि नवंबर 2022 में संघर्षविराम टूटने के बाद टीटीपी ने पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए थे। हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमलों में 23 नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
इधर, बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में बुधवार को क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस बम धमाके के बाद पटरी से उतर गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, धमाके से ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरे और एक पलट गया। यह घटना उस इलाके में 10 घंटे के भीतर दूसरी बार हुई, क्योंकि मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक के पास बम धमाका हुआ था।
पाकिस्तान के हालिया हालात बताते हैं कि वहां आतंकी घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और सुरक्षा बल सख्त ऑपरेशनों के जरिए जवाब दे रहे हैं, लेकिन इसका खामियाजा आम नागरिक भी लगातार भुगत रहे हैं।