Oplus_16908288
कुलदीप की फिरकी और तिलक की जुझारू पारी से टीम इंडिया ने टी20 एशिया कप 2025 फाइनल में 5 विकेट से दर्ज की शानदार जीत।
नईदिल्ली (ए)। एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर महाद्वीप का बादशाह होने का सबूत दिया। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव की घातक फिरकी और बल्लेबाज़ी में तिलक वर्मा की नाबाद जुझारू पारी ने भारत को 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी दिलाई।
भारत ने पाकिस्तान को मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर कब्जा किया और टी20 प्रारूप में पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। इस जीत के हीरो बने कुलदीप यादव और तिलक वर्मा। कुलदीप ने अपने चार विकेटों से पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को धराशायी कर दिया, वहीं तिलक ने दबाव में शानदार नाबाद 69 रन ठोकते हुए भारत को विजयी मंज़िल तक पहुंचाया।
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और यह रणनीति पूरी तरह सफल रही। पाकिस्तान की पारी कुलदीप यादव के जादूई स्पेल के सामने 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 10 रन पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव (1), अभिषेक शर्मा (5) और शुभमन गिल (12) सस्ते में आउट हो गए।
हालांकि, संजू सैमसन (24 रन) ने तिलक का साथ देकर पारी को संभाला और फिर तिलक ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संगम दिखाते हुए टीम को जीत की राह पर कायम रखा। उन्होंने 53 गेंदों पर 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। अंत में रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर ट्रॉफी भारत की झोली में डाल दी।
भारत ने 2023 में वनडे एशिया कप जीता था और अब 2025 में टी20 एशिया कप अपने नाम कर एशिया पर एकछत्र राज कायम किया है। श्रीलंका ने अब तक 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है।