महानदी भवन, नवा रायपुर में अपरान्ह 3:30 बजे शुरू होगी मंत्रीपरिषद की बैठक
राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित होगी। बैठक अपरान्ह 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर, नवा रायपुर में होगी।
रायपुर। राज्य की नीतिगत और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा के लिए कैबिनेट की अहम बैठक 30 सितंबर, मंगलवार को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह बैठक अपरान्ह 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित होगी।
इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण विषय शामिल रहने की संभावना जताई जा रही है।