वार्ड 51 शिवाजी नगर खुर्सीपार के लोग लगातार कर रहे विरोध, महिलाओं-छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 51 शिवाजी नगर खुर्सीपार में प्रस्तावित दुकान के खिलाफ स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इस बीच क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र यादव ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर दुकान को आवासीय इलाके से हटाने की मांग की है।
भिलाई। शिवाजी नगर, खुर्सीपार (वार्ड क्रमांक 51) में जी.ई. रोड किनारे शराब दुकान शुरू किए जाने के प्रशासनिक निर्णय का जोरदार विरोध हो रहा है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुकान खुलने से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ेगी, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को असुविधा होगी तथा शराब सेवन करने वालों के कारण मारपीट और उपद्रव की आशंका बनी रहेगी।
क्षेत्रवासी लगातार विरोध प्रदर्शन और धरना देकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और शांति की अनदेखी की है। इसी मुद्दे पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर शराब दुकान को तत्काल आवासीय क्षेत्र से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों की सुरक्षा और शांति से समझौता नहीं किया जा सकता। यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज होगा। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जनता की मांग को अनसुना किया गया तो वे खुद धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।