Oplus_131072
रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षित परिचालन को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है।
बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षित परिचालन को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बिलासपुर रेल मंडल के 15 पैनल इंटरलॉकिंग (पीआई) स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली स्थापित की जाएगी।
इस परियोजना पर लगभग 298.60 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मंजूर किए गए 15 स्टेशनों में बिश्रामपुर, कमलपुरग्राम, अंबिकापुर, मौहारी, हरद, पाराडोल, कोतमा, बिजुरी, करंजी, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, घुटकू, कलमीटार, लैंको और कुसमुंडा शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की इस मंजूरी के बाद बिलासपुर मंडल के इन 15 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और कवच प्रणाली का संयुक्त संचालन यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध रेल यात्रा सुनिश्चित करेगा।