4.29 लाख रुपए के संदिग्ध लेन-देन का मामला, पुलिस ने ‘म्यूल अकाउंट’ धारकों की तलाश तेज की
भिलाई के सुपेला इलाके में साइबर अपराधियों को बैंक खाते किराए पर देने वाले दो युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर जांच में सामने आया कि इन खातों में लाखों रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ। अब पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दुर्ग-भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में साइबर अपराध से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने पैसों के लालच में अपने बैंक खाते अपराधियों को इस्तेमाल के लिए दे दिए। इन खातों से कुल 4 लाख 29 हजार 481 रुपए का संदिग्ध लेन-देन पकड़ा गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी निवासी बब्बु अली (39) ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खोल रखा था। 2 जून से 18 दिसंबर 2024 के बीच उसके खाते में 3 लाख 85 हजार 231 रुपए ट्रांसफर हुए। वहीं, इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद गुलफाम (25) के बैंक ऑफ इंडिया खाते में 29 से 30 जून 2024 के बीच 44 हजार 250 रुपए की ठगी की रकम जमा हुई।
मामले की पुष्टि होने के बाद सुपेला पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 317(2) और 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे ‘म्यूल अकाउंट’ साइबर अपराधियों के लिए अवैध धन को छिपाने और घुमाने का जरिया बनते हैं। खाता धारक भले ही सीधे ठगी में शामिल न हो, लेकिन खाता किराए पर देने पर वह अपराधी माना जाएगा।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनसे जुड़े नेटवर्क की गहन छानबीन की जा रही है। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि कभी भी अपने बैंक खाते या एटीएम कार्ड को दूसरों के हवाले न करें, वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।