विधानसभा थाना क्षेत्र में छापेमारी, अवैध भंडारण कर रहे थे ईंधन – यार्ड संचालक फरार
राजधानी में पुलिस ने अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल संग्रहित कर काला बाजारी की बड़ी योजना का पर्दाफाश किया है। विधानसभा थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 स्थित दो यार्डों में छापेमारी कर पुलिस ने हजारों लीटर ईंधन जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 44 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जबकि यार्ड संचालक फरार बताए जा रहे हैं।
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध ईंधन कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है। थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 03 स्थित दो अलग-अलग यार्डों में छापेमारी कर हजारों लीटर डीजल-पेट्रोल जप्त किया गया। जब्त किए गए ईंधन की अनुमानित कीमत 44 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर रेंज साइबर थाना रायपुर और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दोनों यार्डों के संचालक फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने न केवल डीजल-पेट्रोल जप्त किया, बल्कि घटना में प्रयुक्त टैंकर वाहन भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी इस ईंधन को अवैध रूप से संग्रहित कर काला बाजारी के लिए बेचने की तैयारी में थे।
इस मामले में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 492/25 एवं 493/25 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार संचालकों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।