Oplus_131072
ऑपरेशन “विश्वास” के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल-कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और 141 पौवा शराब जब्त
थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने संगठित शराब तस्करी और अवैध हथियारों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 141 पौवा देशी मसाला शराब, 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू और बिक्री की रकम 3920 रुपये बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों में से दो पहले ही हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।
दुर्ग। ऑपरेशन “विश्वास” के तहत नशे के कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसारीडीह वार्ड 44 में पवन कुर्रे अपने भाई विनोद कुर्रे, भांजे कृष्ण कुमार जोशी और साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर शराब का धंधा कर रहा है। सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर पवन कुर्रे के घर पर छापा मारा।
तलाशी में घर के अंदर से 93 पौवा देशी मसाला शराब और आलमारी से पिस्टल व कारतूस तथा धारदार चाकू मिला। पूछताछ में पवन ने स्वीकार किया कि वह अपने भाई, भांजे और साथी के साथ संगठित रूप से शराब बेचता है। इसके बाद टीम ने बाकी आरोपियों को भी पकड़ा।
- विनोद कुर्रे से 01 मैग्जिन और 03 कारतूस
- सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा से 01 देशी कट्टा और 02 कारतूस
- कृष्ण कुमार जोशी से 48 पौवा देशी शराब बरामद की गई।
चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 व 27 आर्म्स एक्ट तथा 112(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मेहर (मापुसे), थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, उप निरीक्षक रोशन बघेल, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्रआर रोहित करमाकर, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओमप्रकाश, खिलेश कुर्रे, हिमांशु जंघेल, गजेन्द्र यादव, दिव्यराज बोरकर, मआर तृप्ति ध्रुवे और उमाडाली यदु का सराहनीय योगदान रहा।