गुडवे फैशन कंपनी पर गंभीर आरोप – सोशल मीडिया पर लड़कों को फंसाने का दबाव, सैलरी के नाम पर हजारों रुपए ऐंठे, पुलिस ने 7 पर केस दर्ज किया
दुर्ग। सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर लड़कियों को बंधक बनाने, ठगी करने और शोषण का हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उजागर हुआ है। बोरसी स्थित एक दफ्तर में करीब 200 युवतियों को नौकरी के नाम पर कैद कर उनसे वसूली और दबाव बनाया जाता था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक फर्जी कंपनी के नाम पर युवतियों के शोषण और ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि गुडवे फैशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने सरकारी नौकरी का लालच देकर 150 से 200 लड़कियों को बंधक बनाया और उनसे लाखों रुपए की वसूली की।
पीड़िताओं ने बताया कि उन्हें 25 से 30 हजार रुपए की सैलरी देने का लालच दिया गया, लेकिन हकीकत में उनसे ट्रेनिंग फीस और अन्य कारणों से 46 हजार रुपए तक वसूले गए। इतना ही नहीं, कंपनी के लोग उनका मोबाइल छीन लेते थे और घरवालों से बात करने तक की इजाजत नहीं देते थे। लड़कियों पर दबाव डाला जाता था कि वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़कों से दोस्ती करें और उन्हें कंपनी तक बुलाएं।
लड़कियों का कहना है कि खाने-पीने की हालत इतनी खराब थी कि दिनभर में केवल एक मुट्ठी चावल ही दिया जाता था और देर रात 2-3 बजे तक ऑनलाइन चैट करने के लिए मजबूर किया जाता था। दबाव और प्रताड़ना से परेशान होकर एक लड़की आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी, लेकिन बाकी युवतियों ने उसे रोक लिया।
यह मामला तब खुला जब एक युवती ने किसी तरह अपने माता-पिता को स्थिति बताई। इसके बाद आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया और हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्ग CSP हर्षित मेहर ने बताया कि कंपनी नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी कर रही थी और युवतियों से नए लोगों को जोड़ने का दबाव बनाती थी। पुलिस ने सात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस खुलासे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और सवाल उठ रहे हैं कि इतने लंबे समय तक यह फर्जीवाड़ा कैसे चलता रहा।