Oplus_131072
राजधानी के सदर बाजार इलाके में तड़के घटी वारदात, DVR भी ले गए लुटेरे, सराफा कारोबारियों में दहशत का माहौल
राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह हुई एक फिल्मी अंदाज की लूट की वारदात ने पुलिस और व्यापारिक जगत को सकते में डाल दिया। नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी के घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाया, बेहोश किया और करीब 1.50 करोड़ की 86 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी DVR भी उखाड़ ले गए, ताकि पुलिस के पास कोई सबूत न बचे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारियों के बीच दहशत फैला देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस के एक फ्लैट में शनिवार तड़के दो नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला और गन प्वाइंट पर कारोबारी से करीब 1.50 करोड़ की चांदी लूट ली।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित कारोबारी राहुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं और रायपुर में किराए के फ्लैट में रहते हैं। शुक्रवार देर रात सोने के बाद तड़के करीब 4 बजे दरवाजे पर दस्तक हुई। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, नकाबपोश बदमाशों ने गन तान दी। लुटेरों ने उन्हें बेहोश करने के लिए दवा सुंघाई और हाथ-पैर बांधकर काबू में कर लिया। इसके बाद बदमाश फ्लैट में रखी करीब 86 किलो चांदी समेटकर भाग निकले।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी CCTV का DVR भी साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई है। सुबह करीब 11 बजे राहुल गोयल को होश आया, जिसके बाद उन्होंने खुद को मुक्त कर पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि अपराधियों की कार्यशैली पेशेवर लग रही है और संभावना है कि उन्हें कारोबारी के बारे में पहले से जानकारी थी। शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
इस घटना पर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राजधानी में लगातार हो रही लूट की घटनाएं व्यापारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।