नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया परिपत्र, अभियंताओं को हर निर्माण कार्य की खुदाई की जानकारी तुरंत दर्ज करने के निर्देश
राज्य सरकार ने अब नगरीय क्षेत्रों में होने वाले खुदाई कार्यों पर कड़ी निगरानी के लिए सख्त कदम उठाया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि वे हर खुदाई कार्य की जानकारी “सी-बड (Call Before u Dig)” मोबाइल एप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के सभी नगरीय निकायों को सड़कों, नालियों, पाइपलाइन, केबल या अन्य किसी भी प्रकार की खुदाई से जुड़े कार्यों की जानकारी “सी-बड (CBuD – Call Before u Dig)” मोबाइल एप पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने इस संबंध में सभी नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।
विभाग के संचालक आर. एक्का ने परिपत्र में कहा है कि केन्द्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों में हो रहे विभिन्न खुदाई कार्यों को एकीकृत और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से “सी-बड” एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से विभिन्न एजेंसियों के कार्यों की जानकारी साझा की जा सकती है, जिससे बार-बार सड़कों की खुदाई, सार्वजनिक असुविधा और नुकसान से बचा जा सके।
विभाग ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनका पंजीयन “सी-बड” मोबाइल एप पर किया जा चुका है। निकाय स्तर पर अभियंताओं को एप के उपयोग के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
हालांकि विभाग ने पाया है कि कई स्थानों पर अभियंता खुदाई कार्यों की जानकारी समय पर अपलोड नहीं कर रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे से हर खुदाई कार्य की जानकारी मोबाइल एप पर तुरंत अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि निगरानी प्रणाली प्रभावी रूप से काम कर सके।