-
विद्यालय का जीर्णोद्धार और 4 कंप्यूटरों से सुसज्जित केंद्र बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर कदम
-
समाजसेवी और अग्रवाल युथ क्लब के पदाधिकारियों ने की सहयोग और सुविधाओं की घोषणा
-
समाजसेवा में अग्रवाल युथ क्लब का महत्वपूर्ण योगदान और प्रेरक पहल
अग्रवाल युथ क्लब (AYC) के माध्यम से आज सरस्वती शिशु मंदिर, न्यू खुर्शीपार में एक प्रेरक सामाजिक पहल की गई। विद्यालय के जीर्ण हाल का नवीनीकरण करते हुए चार कंप्यूटरों से सुसज्जित डिजिटल लर्निंग सेंटर का भव्य उद्घाटन समाजसेवी नेतराम अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंगानिया और सुंदर बंसल के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया।
भिलाई। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्शीपार के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी रतन अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। हाउसिंग बोर्ड से राकेश अग्रवाल जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समाजसेवी नेतराम अग्रवाल और संतोष अग्रवाल ने विद्यालय को एक-एक अतिरिक्त कंप्यूटर देने की घोषणा की। इसके साथ ही लायंस क्लब के श्री भगवान अग्रवाल ने बच्चों के लिए दो पानी की टंकियाँ प्रदान करने का ऐलान किया। सभी ने आगे भी विद्यालय के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अग्रवाल युथ क्लब के अनूप अग्रवाल, अतुल गर्ग, हरीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सुनील जैन और श्रीकांत अग्रवाल ने इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब के सह-संस्थापक दिलीप अग्रवाल और अमित अग्रवाल की दूरदर्शी सोच ने परियोजना को सफल बनाया।
अग्रवाल युथ क्लब के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि AYC केयर का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सार्थक योगदान देना है। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि डिजिटल लर्निंग सेंटर बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ते हुए उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधान आचार्य गणेश मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन और आशीर्वचन के साथ हुआ। सभी उपस्थित समाजसेवियों ने अग्रवाल युथ क्लब के इस सराहनीय कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।