सुकमा से रायपुर जा रही थी यात्री बस; सड़क किनारे खड़े ट्रक की रेडियम पट्टी तिरपाल से ढकी थी, हेडलाइट पड़ने पर दिखा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोग घायल हो गए। सुकमा से रायपुर जा रही यात्री बस ने हाईवे किनारे खड़े पंचर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। अंधेरा होने और ट्रक की रेडियम पट्टी तिरपाल से ढकी होने के कारण बस ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कांकेर। हादसा गुरुवार सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाईवे-30 पर जंगलवार कॉलेज के पास हुआ। महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 PD 9799) सुकमा से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे पंचर होने के कारण खड़ा ट्रक (CG 21 F 9863) अंधेरे में नहीं दिखा और बस उसकी पिछली ओर जा भिड़ी।
टक्कर में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर, उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर समेत 14 लोग घायल हुए। घायलों को तत्काल संजीवनी 108 और हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से ड्राइवर और उसकी बहन की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया।
ड्राइवर बोला — तिरपाल से ढकी थी रेडियम पट्टी:
बस चालक अमित सिंह निर्मलकर ने बताया कि ट्रक के पीछे लगी रेडियम पट्टी पर तिरपाल बंधा हुआ था, जिससे वह दूर से नजर नहीं आई। “जब हेडलाइट में ट्रक दिखा, तब तक ब्रेक लगाने का वक्त नहीं बचा,” उन्होंने कहा।
राहत-बचाव में जुटी पुलिस:
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और यातायात प्रभारी दीपक साव की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजने के बाद सड़क पर लगे जाम को हटवाया और दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे कराया।
यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया रायपुर:
हादसे के बाद ट्रेवल्स कंपनी ने यात्रियों की यात्रा बाधित न हो, इसके लिए दूसरी बस की व्यवस्था की। सभी यात्रियों को उसी से रायपुर के लिए रवाना किया गया।
हादसे की वजह: ट्रक पंचर होने के बाद बिना उचित संकेतक लगाए सड़क किनारे खड़ा था। ट्रक की रेडियम पट्टी तिरपाल से ढकी हुई थी, जिससे अंधेरे में दृश्यता नहीं रही।