हेलीपैड की मिट्टी धंसने से डगमगाया हेलीकॉप्टर, सुरक्षा दल ने सतर्कता से संभाला हालात
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के पहिए जमीन में धंस गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल मौजूद पुलिसकर्मियों और अग्निशमन दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकाला।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं, तभी हेलीपैड पर उतरते समय उनका हेलीकॉप्टर अचानक झटका खा गया। बताया जा रहा है कि हेलीपैड की मिट्टी नमी के कारण धंस गई थी, जिसके चलते हेलीकॉप्टर के पिछले पहिए जमीन में धंस गए। अचानक हुए इस हादसे से सुरक्षा दल में हड़कंप मच गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई।
मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर को संतुलित किया और सुरक्षित निकाला। घटना के बाद राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। प्रशासन ने तत्काल हेलीपैड की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं।