कई थानों में नए प्रभारी संभालेंगे कमान, पुलिस प्रशासन ने जारी किया तबादला आदेश
बिलासपुर जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के कई थाना प्रभारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने यह कदम कार्यक्षमता और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया है।
बिलासपुर। जिले में पुलिस विभाग ने एक बार फिर फेरबदल करते हुए कई थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। नए आदेश के तहत कुछ अधिकारियों को अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कुछ पुराने प्रभारियों को अन्य स्थानों पर पदस्थ किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई है, जिसमें प्रदर्शन, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और प्रशासनिक दृष्टि से बदलाव किए गए हैं। आदेश जारी होने के बाद नए थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालनी शुरू कर दी है।
स्थानीय स्तर पर पुलिस महकमे में हुए इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।