Oplus_131072
जुनवानी क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों में रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, सामग्री जब्त
दुर्ग। स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के जुनवानी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया। महिला रक्षा दल और स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों स्पा संचालकों सहित अन्य के खिलाफ PITA एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 24 अक्टूबर को उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) दुर्ग के नेतृत्व में महिला रक्षा दल और स्मृतिनगर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने जुनवानी क्षेत्र स्थित “Le Wellness Spa & Salon” और “Larenzo Spa” में एक साथ छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों में आपत्तिजनक गतिविधियों का खुलासा किया। मौके से महिला कर्मचारी और ग्राहक आपत्तिजनक हालत में पाए गए, वहीं काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इन स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध PITA (Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों की भी जांच की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे सभी केंद्रों पर रोक लगाना है जो स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।