ब्रह्माकुमारी केंद्र का उद्घाटन, सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से मिले; सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू— गमछे लेकर एंट्री पर रोक
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन कर कहा कि हमारे लिए आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है। पीएम ने सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल की सर्जरी कराए बच्चों से मुलाकात कर एक बच्चे को गले लगाया। इस दौरान विधानसभा प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कारणों से किसी को भी गमछा लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नवा रायपुर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में आचरण को ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान माना गया है।

पीएम मोदी ने नए विधानसभा परिसर पहुंचकर पौधरोपण किया और इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए रवाना हुए। नए विधानसभा भवन में प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। किसी को भी गमछा लेकर भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

इसके पहले प्रधानमंत्री नवा रायपुर के सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने हृदय शल्य चिकित्सा करा चुके लगभग 2500 बच्चों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को स्नेहपूर्वक गले भी लगाया। पीएम करीब 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की लोकनायक कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई और वरिष्ठ साहित्यकार पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से मुलाकात कर हालचाल जाना। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया।

इधर, कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान कांकेर के प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।



पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। उन्होंने तीनों राज्यों और देशभर में स्थापना दिवस मना रहे सभी प्रदेशों के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।