Oplus_16908288
- राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे, अगले 25 साल को बताया ‘नए युग का सूर्योदय’
- 14 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, युवाओं को नई रोशनी का संकल्प
छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव समारोह का रायपुर में भव्य आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छत्तीसगढ़ी में संबोधन कर राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों की यह उपलब्धियों भरी यात्रा राज्य को नई बुलंदियों की ओर ले जा रही है। पीएम ने मंच से मोबाइल फ्लैशलाइट जलवाकर ‘अगले 25 साल के नए युग’ का प्रतीकात्मक आरंभ करवाया।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में अभिवादन करते हुए की और राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह अवसर हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले 25 साल राज्य के विकास के स्वर्णिम युग का अध्याय लिखेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 2000 में छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा देकर विकास के सपने को दिशा दी थी। आज वही सपने वटवृक्ष बनकर खड़े हैं। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य की यात्रा एक कठिन दौर से शुरू हुई थी, जब सड़कों और कनेक्टिविटी की भारी कमी थी। लेकिन आज गांव-गांव तक पहुंच सड़क नेटवर्क 40 हजार किलोमीटर तक विस्तार कर चुका है।
समारोह के दौरान पीएम ने जनता से अपील करते हुए मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों का प्रतीकात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “आपकी हथेलियों में उठी यह रोशनी नए सपनों का सूरज है, जो छत्तीसगढ़ के भाग्य निर्माण का मार्ग बनेगी।”
इस अवसर पर पीएम मोदी ने नए विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में विकास की नई पहचान बनी है। कार्यक्रम में लगभग 14 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया, जिसमें नए हाईवे और कनेक्टिविटी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे का तेजी से विस्तार हो रहा है और नई सड़कें राज्य को झारखंड समेत पड़ोसी राज्यों से जोड़ते हुए नई संभावनाएं खोलेंगी।