Oplus_131072
-
दृष्टिबाधित कृष्णा और पत्नी ने सीमित संसाधनों में बनाया पक्का घर
-
प्रधानमंत्री जनमन योजना के लाभार्थी को रजत जयंती कार्यक्रम में मिली विशेष पहचान
रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में बलरामपुर-रामानुजगंज के एक प्रेरक उदाहरण ने सबका दिल जीत लिया। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के दृष्टिबाधित कृष्णा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर सम्मानित किया। कृष्णा और उनकी पत्नी ने सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बीच स्वयं की मेहनत से पक्का घर बनाकर अदम्य साहस और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में रायपुर में आयोजित भव्य रजत जयंती समारोह के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम गोविंदपुर सरगढ़ी के कृष्णा पहाड़ी कोरवा ने पूरे राज्य को गौरवान्वित कर दिया। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से आने वाले कृष्णा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर सम्मानित किया। इस सम्मान के साथ जैसे ही उनका नाम पुकारा गया, पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कृष्णा और उनकी पत्नी दोनों दृष्टिबाधित हैं, बावजूद इसके उन्होंने जीवन की चुनौतियों को अपने साहस और आत्मविश्वास से पराजित किया है। वर्ष 2023-24 में उन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ। सीमित संसाधनों के बावजूद कृष्णा दंपति ने हार नहीं मानी और स्वयं श्रम कर अपने घर का निर्माण पूरा किया।
आज कृष्णा की यह उपलब्धि न केवल उनके संघर्ष की गवाही है बल्कि यह संदेश भी देती है कि धैर्य, मेहनत और संकल्प के सामने कोई बाधा बड़ी नहीं होती। प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होना उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण बना और पहाड़ी कोरवा समुदाय तथा पूरे जिले के लिए यह गर्व का अवसर है।