डीपक बैज ने जनसुनवाई रद्द करने की मांग की, आबकारी नीति, वंदेमातरम समारोह और शिक्षक निलंबन पर भी सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रायगढ़ के आदिवासी अपनी जमीन बचाने ठंड में सड़क पर रात बिताने मजबूर हैं, जबकि सरकार कॉरपोरेट हित साधने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनभावनाओं की अनदेखी कर रही है और कांग्रेस इस आंदोलन को प्रदेशव्यापी स्तर तक ले जाएगी।
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले के आदिवासी अपने घर और जमीन बचाने के लिए पिछले दो दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने को विवश हैं। बच्चे गोद में लिए महिलाएं और बुज़ुर्ग चना–मुर्रा खाकर विरोध कर रहे हैं, पर उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। उनकी एकमात्र मांग उरूंगा स्थित अडानी कोल ब्लॉक में 11 नवंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को रद्द करने की है।
बैज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद को जनजातीय बताकर आरामदायक वातावरण में सो रहे हैं, जबकि उनके ही समुदाय के लोग अपनी जमीन बचाने संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनभावनाओं को महत्व नहीं देती, तो कांग्रेस इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से फैलाएगी।
वंदेमातरम कार्यक्रम पर भाजपा से माफी की मांग
डीपक बैज ने वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम आजादी की लड़ाई का अग्रगीत था, लेकिन आजादी के समय भाजपा के पितृ संगठन आरएसएस के नेताओं ने अंग्रेजों की चाटुकारिता की और आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में भाजपा को इस समारोह के साथ देश से माफी भी मांगनी चाहिए।
आबकारी नीति में बदलाव को लेकर भी आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शराब दुकानों को निजी ठेकेदारों के हाथ देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार ने खुद शराब का सरकारीकरण किया था, फिर अब अचानक निजीकरण क्यों? यह निर्णय किसके हित में लिया जा रहा है—सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने चुनौती दी कि यदि भाजपा वास्तव में शराबबंदी चाहती है तो नीति बदलने के बजाय पूर्ण शराबबंदी लागू करे।
शिक्षक निलंबन को बताया अलोकतांत्रिक कदम
बैज ने कहा कि साय सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक होता जा रहा है। स्कूलों में पांच महीने बीत जाने के बाद भी किताबें नहीं पहुंची हैं। इस मुद्दे पर टिप्पणी करने वाले धमतरी के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार अपनी कमियों को उजागर करने वालों को प्रताड़ित कर रही है, जबकि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
कांग्रेस का नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम शुरू
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी देशभर में नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम चला रही है। इससे ऐसे युवाओं को मंच मिलेगा जो पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। चयनित युवाओं को जिलों से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ता बनने का अवसर मिलेगा। छत्तीसगढ़ में भी 15 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री पर RTI के आधार पर गंभीर आरोप
बैज ने सोशल मीडिया में चल रही एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि आरटीआई जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने अपने भांजे की तेरहवीं के निजी कार्यक्रम में खर्च हुए कथित 90 लाख रुपये विभाग के खाते से दिखा दिए हैं। उन्होंने प्रश्न उठाया कि निजी कार्यक्रम में सरकारी धन का उपयोग कैसे हो सकता है? मुख्यमंत्री और अरुण साव को इस पर जवाब देना चाहिए।