सर्द हवाओं से तापमान में तेज गिरावट, कई इलाकों में विज़िबिलिटी घटी; लोग अलाव का सहारा लेने मजबूर
छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। पेंड्रा का पारा इस सीजन पहली बार 10 डिग्री से नीचे गिरकर 9°C पहुंच गया, जबकि सरगुजा संभाग में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा लेने लगे हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर एवं मध्य हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। पेंड्रा और अमरकंटक क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 9°C तक लुढ़क गया—यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम पारा है।
सर्द हवाओं के साथ-साथ बढ़ते कोहरे ने कई इलाकों में विज़िबिलिटी (दृश्यता) को भी प्रभावित किया है। गांवों और कस्बों में लोग सुबह और रात के समय अलाव जलाकर ठंड से बचते दिख रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 30.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 10.9°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ।
इसके साथ ही 10 नवंबर के लिए उत्तर छत्तीसगढ़, विशेषकर सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर कोल्ड वेव (शीत लहर) चलने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है।